Home » फल दुकान और होटल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक
कोरबा छत्तीसगढ़

फल दुकान और होटल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली स्थित बस स्टैंड में विगत रात असामाजिक तत्वों ने होटल और फल दुकान में आग लगा दी। आग लगने की जानकारी उस वक्त हुई, जब डॉयल 112 की टीम रात्रि गश्त के दौरान दुकान के सामने से गुजर रही थी। पुलिस ने इसकी सूचना दुकान संचालकों को दी। दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। बस स्टैंड में गंगा राम बरेट फल की दुकान लगाता है, वहीं गेंद्र राम यादव होटल चला है।

Search

Archives