Home » डिंगेश्वर महादेव मंदिर में दिखा अद्भुत चमत्कार, पूजा की थाली में दिखा हनुमान जी का स्वरूप
कोरबा छत्तीसगढ़

डिंगेश्वर महादेव मंदिर में दिखा अद्भुत चमत्कार, पूजा की थाली में दिखा हनुमान जी का स्वरूप

कोरबा। जिले के डिंगापुर बस्ती के राजस्व कॉलोनी में  डिगेंश्वर महादेव मंदिर स्थापित है। यहां सावन में भगवान शिव का अभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को अद्भुत चमत्कार देखने को मिला। पूजा की थाली में आरती के लिए दीप प्रज्वलित किया गया था। दीप में अचानक साक्षात् हनुमान जी की आकृति बनने लगी। जोकि एक श्रद्धालु के कैमरे में कैद हो गई।

कहते हैं कि भगवान किसी न किसी रूप में अपने होने का एहसास भक्तों को कराते हैं। ऐसा ही डिंगापुर में श्रद्धालुओं के साथ हुआ। यहां कोरबा के एसडीएम सपत्नीक भोलेनाथ की आरती कर रहे थे। इसी दौरान आरती की थाली में प्रज्वलित दीप में हनुमानजी की आकृति ने सभी श्रद्धालुओं को चौका दिया। यह चमत्कार कैमरे में कैद हो गया है।

Search

Archives