Home » पैर रखते ही हो जाती अनहोनी, जमीन पर रेंग रहा था अहिराज
कोरबा

पैर रखते ही हो जाती अनहोनी, जमीन पर रेंग रहा था अहिराज

कोरबा। बालकोनगर के बेलाकछार क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों की नींद तब उड़ गई जब घर के आंगन में 5 फीट लंबा चमकता जीव दिखाई पड़ा। उसके ऊपर पीले और काले रंग की धारियां बनी हुई थी। देखने में सुंदर लेकिन खतरनाक जीव उनके समीप था। घर का एक सदस्य डरते हुए उसके थोड़ा और करीब गया, तो देखा कि कोई सामान्य सर्प नहीं था, बल्कि विषधारी अहिराज था। युवक ने अपने कदम को पीछे करते हुए हाथ मोबाइल की ओर बढ़ाया। फिर फोन से इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग के सदस्य जितेंद्र सारथी को दी। सूचना मिलने पर जितेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। सांप का रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में बंद किया। इसके बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।

Search

Archives