कोरबा/कटघोरा। कटघोरा अनुविभाग में एडिशनल एसपी की घोषणा बहुत पहले हो गई थी लेकिन अब तक पहले अधिकारी की पोस्टिंग का इंतजार था। उक्त पद पर महिला पुलिस अधिकारी नेहा वर्मा मिली है।
कोरबा पहुंचकर उन्होंने दोपहर में एसपी जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की और उसके बाद कटघोरा पहुंचकर पहले एडिशनल एसपी के पद पर चार्ज संभाला है। इस तरह कटघोरा में एडिशनल एसपी की पोस्टिंग के बाद अब कटघोरा समेत पाली व बांगो क्षेत्र में पुलिसिंग मजबूत होगी।
चार्ज संभालने के बाद एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने मीडिया से अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी होने के नाते यहां मेरी पहली पोस्टिंग हुई है, मैं महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान दूंगी। मेरी कोशिश रहेगी कि महिला व बच्चे निर्भीक रहे तथा कटघोरा अनुविभाग की महिलाएं और बच्चे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। सामाजिक एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि कटघोरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भयमुक्त वातावरण में रहें इसके लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा।