Home » तलवार से दो लोगों पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार
कोरबा

तलवार से दो लोगों पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

कोरबा। मोतीसागर पारा में एक युवक ने तलवार से दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित व्यक्तियों की चोट का परीक्षण पुलिस के द्वारा अस्पताल में कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है। वह हमेशा हाथों में तलवार आदि लेकर घूमता रहता है। लोगों को डराता व धमकाता है। घटना के बाद बड़ी संख्या में बस्ती के लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Search

Archives