कोरबा। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील वीडियो व मैसेज पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल प्रार्थीया आईटीआई रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक सप्ताह पूर्व अनजान व्यक्ति के द्वारा अपने फेसबुक आईडी जिसका नाम सरजपाल है जिसके द्वारा प्रार्थिया को अश्लील मैसेज व अश्लील वीडियो भेजा है। प्रार्थिया के जवाब नहीं देने पर और भी परेशान कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 67,67 (ए) आईटीएक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लिया गया। प्रार्थिया ने अपने कथन में बताई कि दिनांक 11.05.2025 से दिनांक 17.05.2025 तक सरजपाल नामक व्यक्ति के द्वारा अपने फेसबुक मैंसेंजर से मेरे फेसबुक मैसेंजर पर दिनांक 11.05.2025 की रात्रि में अश्लील मैसेज वीडियो पोस्ट किया है। जिसे अपने परिवार सदस्यों को दिनांक 17.05.2025 को बताई।
विवेचना दौरान घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया। प्रार्थिया का मोबाईल ब्लेक ग्रे रंग माडल सीपीएच 2119 को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। मामले के आरोपी सरजपाल पता अमरैय्यापारा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
पूछताछ में प्रार्थिया के फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज व अश्लील वीडियो भेजना स्वीकार किया। आरोपी सरजपाल पिता स्व तपन पाल 26 वर्ष पता-दुर्गा पंडाल के पास अमरैय्यापारा के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।