कोरबा। विगत मंगलवार शाम को गौ-माता चौक के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान गुरूवार युवक की मौत हो गई।
भिलाई खुर्द निवासी सचिन पटेल 24 वर्ष अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गौ माता चौक के पास तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। सचिन पटेल अचानक के मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों की मांग है कि कार चालक को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।