कोरबा। केरल प्राकृतिक सौंदर्य से भरा राज्य हैं। जहां बड़े-बड़े वृक्षों से भरा जंगल हैं। जंगलों में विभिन्न प्रकार की जीव जंतु का बसेरा होता हैं। इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। केरल से सुबह यशवंतपुर एक्सप्रेस तय समय पर कोरबा पहुंचीं।
कोरबा स्टेशन में ट्रेन के पहुचते ही हमेशा की तरह आरपीएफ के द्वारा हर डिब्बे में जांच पड़ताल की गई। इसी दौरान एसी बोगी के नीचे पैनल में हरे रंग का कोई जीव दिखाई पड़ा। जिसे देखते ही आरपीएफ को समझने में समय नही लगा कि कोई जहरीला सांप हैं। इसके बाद कोरबा के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के सदस्य सुजीत बर्मन (राजू) को रेल्वे के अधिकारी द्वारा कॉल कर अवगत कराया गया। बिना देरी किए सुजीत बर्मन तत्काल रेल्वे स्टेशन पहुंचे, जहां सांप का रेस्क्यू शुरू किया गया। बड़ी मशक्कतों बाद सांप का सफल रेस्क्यू किया जा सका। सुजीत बर्मन ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाइन स्नेक हैं। जो हरे रंग का काले धारी वाला सांप है। जो सेमि जहरीला होता हैं। यह एक दुर्लभ प्रजाति का सांप हैं।