Home » बड़ा हादसा टला: भरभराकर गिरा मकान की छत का भारी भरकम बाउंड्रीवाल, बाल-बाल बची जान
कोरबा छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा टला: भरभराकर गिरा मकान की छत का भारी भरकम बाउंड्रीवाल, बाल-बाल बची जान

कोरबा। पुरानी बस्ती भंडारी चौक में वार्ड क्रमांक 6 में एक बड़ी घटना होने से टल गई है। मंगलवार की शाम रात लगभग 8.30 बजे एक मकान की छत का भारी भरकम बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर गया। सुखद यह रहा है कि परिवार का कोई सदस्य छज्जे के नीचे नहीं था। एक बड़ी घटना घट सकती थी। दो से तीन क्विंटल वजनी छज्जा गिरते ही कई टुकड़ों में बट गया। कोरबा टूडे स्टूडियो ने मौके पर नीचे गिरने के बाद मलबे की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लिया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी भयावह हो सकती थी।

जिले में इन दिनों बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई मकानों व दीवारों में नमी आ गई है। पुराने और जर्जर हो चुके मकानों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। पुरानी बस्ती भंडारी चौक के पास 15 से 20 फुट की उंचाई से मकान की छत का बाउंड्रीवाल भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान परिवार के लोग बाहर आना जाना कर रहे हैं। गनीमत है कि परिवार का कोई सदस्य इसकी चपेट में नहीं आया। एक बड़ी घटना होने से टल गई है। उंचाई से बाउंड्रीवाल गिरने की तेज आवाज से आस पड़ोस के लोग सहम गए। मौके पर भीड़ लग गई। आसपास अंधेरा होने की वजह पता नहीं लग रहा था कि दीवार गिरा है या फिर आवाज कहीं ओर से आई है। इस ंसंबंध में परिवार के लोगों से जानकारी ली गई। उनका कहना था कि मकान को किराए पर लिया है। हम मकान खाली करने वाले हैं। घटना की सूचना मकान मालिक को दे दी गई है।

Search

Archives