कोरबा । चांपा मुख्य मार्ग पताड़ी अशोक लीलैंड कंपनी के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जहां उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद वह मौके से भाग रहा था जहां कुछ दूरी पर फिर से एक बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया, परिवार बाल बाल बच गया। उन्हें मामूली चोटे आई है, इसी तरह घायल बाइक सवार घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर ट्रेलर चालक को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि मृतक 58 वर्षीय मिलन यादव अशोक लीलैंड कंपनी में गार्ड का काम करता था । मंगलवार को ड्यूटी पर था, दोपहर 1 बजे लगभग कंपनी के पास ही एक मंदिर में सड़क किनारे पैदल पूजा करने के लिए जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी दलहरण जो कंपनी में काम करता है उसने बताया कि ट्रेलर वाहन की रफ्तार काफी तेज थी । सड़क पार कर ही रहा था कि उसने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन भागने लगा जहां आगे भी एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार दंपति गिर गए, बाइक चालक ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया और उसे लेकर आया।
इस हादसे के बाद लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई । आनन-फानन में लोग व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ट्रेलर वाहन के चालक इसराइल खान ने बताया कि वाहन में सीमेंट लेकर बलोदा बाजार से काबूबेल जा रहा था। उसे राहगीर नजर नहीं आया और यह हादसा हो गया।
मारपीट की डर से ट्रेलर वाहन के चालक ने ही 112 को फोन कर बताया कि एक्सीडेंट हो गया है । सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालक को पकड़ कर संबंधित उरगा थाना पुलिस के हवाले किया। इस मामले में उरगा थाना पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्यवाही शुरू की, वहीं मृतक के परिजनों को बुलाया गया और बयान दर्ज कर पंचनामा की कार्यवाही शुरू की गई।