Home » बड़ा हादसा टला: चलती बस का स्टेयरिंग हुआ लॉक, खेत में जा घुसी, संचालक ने कहा- आरटीओ की टाईमिंग ने बढ़ा दी रफ्तार
कोरबा

बड़ा हादसा टला: चलती बस का स्टेयरिंग हुआ लॉक, खेत में जा घुसी, संचालक ने कहा- आरटीओ की टाईमिंग ने बढ़ा दी रफ्तार

कोरबा। जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। तेज रफ्तार बस स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से खेत में जा घुसी। बस संचालकों का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा इस रूट पर चलने वाली बसों के बीच महज 10 मिनट के अंतराल का परमिट दिया गया है, इस वजह से बसों को टाईमिंग के हिसाब से चलाना पड़ता है। ऐसे में बस संचालकों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से पेंड्रा रोड के बीच प्रतिदिन चलने वाली जयश्री ट्रैवल्स की बस बस क्रमांक सीजी-10जी-3194 कोरबा से 7 बजे छूटकर पेंड्रा रोड के लिए रवाना हुई थी। बस कटघोरा से कुछ दूर बिंझरा के समीप पहुंची थी। इसी बीच बस का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया और बस खेत में जा घुसी। एक बड़ा हादसा टल गया है। बस संचालकों का कहना है कि पेंड्रा रोड में अधिकतम बस समय चक्र के कारण आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। आरटीओ के द्वारा जो परमिट दिया जाता है, उसमें बसों के बीच केवल 10 मिनट के अंतराल है। टाइमिंग के हिसाब से बसों की स्पीड काफी अधिक रहती है। ऐसे में बस चालक और परिचालक को भी परेशान होना पड़ता है। जयश्री ट्रैवल्स की बस का संचालन विगत एक सप्ताह पहले पेंड्रा – बाल्को के बीच किया गया था।

संचालक के अनुसार बस को परमिट के हिसाब से बहुत कम स्टॉपेज दिया गया है, जिसके चलते स्टॉपेज के नाम पर बस एजेंट से भी विवाद होता रहा। बस को कोरबा से छूटने के बाद सीधे जटगा में स्टॉपेज दिया गया है। कोरबा और जटगा के बीच किसी भी बस को स्टापेंज नहीं दिया गया है। कोरबा और जटगा के बीच बस नहीं रोकने पर ग्रामीण अपना गुस्सा बस चलाने वालों पर उतारते हैं। कोरबा और जटगा के बीच बस को रोकने के दौरान तेज रफ्तार बस की चपेट में ग्रामीण आ सकता है। ऐसे में बस चालक और परिचालक को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। बस संचालकों ने बसों के बीच समय अंतराल बढ़ाने की मांग की है।

Search

Archives