Home » टीआई के घर में घुसा 5 फीट का लंबा सांप, स्नेक केचर केशव ने किया रेस्क्यू
कोरबा

टीआई के घर में घुसा 5 फीट का लंबा सांप, स्नेक केचर केशव ने किया रेस्क्यू

कटघोरा: टीआई के घर में सांप घुस जाने की खबर से थाना कटघोरा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना स्टाफ टीआई के क्वार्टर पहुचे और सांप को भगाने का प्रयास किए, लेकिन सांप टस से मस नहीं हुआ। कुछ देर बाद स्नेक केचर केशव जायसवाल को इसकी जानकारी दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक केचर ने सांप का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

आज दोपहर के वक्त कटघोरा थाना में पदस्थ टी आई तेज कुमार यादव को जानकारी मिली कि उनके घर में करीब 5 फिट लंबा धमना सांप घुस गया है। सूचना पाकर स्टॉफ सहित टीआई क्वार्टर पहुंचे। इस दौरान सांप क्वार्टर के छज्जे में मौजूद था। स्टॉफ ने सांप को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद इसकी जानकारी स्नेक केचर केशव जायसवाल को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक केचर ने सांप का रेस्क्यू किया और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

केशव ने बताया कि इस सांप को धमना बोला जाता है। सामान्यतः इसकी लंबाई लम्बाई 8 से 10 फिट तक होती है,यह अक्सर चूहों व मेंढक का शिकार कर अपना पेट भरता है,  इसलिए यह घरों में घुस जाता है। केशव ने आगे बताया कि जब भी कोई सांप घर मे घुसे तो उसे मारे नहीं, बल्कि संपर्क कर उसकी जानकारी दें जिससे सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा जा सके। थाना कटघोरा टी आई ने केशव के कार्य को देखते हुए केशव की प्रशंसा की और उसकी जमकर सराहना की।

Search

Archives