Home » 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: नशे में ड्राइविंग नहीं करें, हेलमेट का उपयोग करें – एएसआई
कोरबा

35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: नशे में ड्राइविंग नहीं करें, हेलमेट का उपयोग करें – एएसआई

 कोरबा जिले में इन दिनों 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। एनएसएस स्वयंसेवक भी आम लोगों को जागरूक करने सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनका पालन करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एनएसएस शिविर के बीच उरगा से लगे ग्राम केरवाद्वारी में भी यातायात जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के सहयोग से आयोजित शिविर में कमला नेहरू महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाई.के. तिवारी ने छात्रों यातायात निमयों की जानकारी दी। यातायात के एएसआई मनोज राठौर ने कार्यक्रम में सड़क एवं यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। इससे बचाव के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है। उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। वाहन तेज गति से और नशे में ड्राइविंग नहीं करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हम अगर सड़क नियमों का पालन करेंगे तो खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने योगदान दे सकते हैं।

Search

Archives