कोरबा। जिले के बांगो डेम से शुक्रवार को भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया। 11 गेट में से गेट नंबर 4, 5 और 7 से पानी छोड़ा गया है।
जांजगीर-चांपा जिले में पानी की किल्लत को देखते हुए हसदेव बांगो का गेट खोला गया है। प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते किसानों को खेती में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए पानी छोड़ा गया है। बांगो डैम में 75 फीसदी जलस्तर भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि 2600 क्यूरिक पानी छोड़ा जाएगा। विभाग ने आसपास गांव को अलर्ट जारी किया गया है।
