कोरबा। उर्जानगरी के 22 खिलाड़ियों का राज्य ताइक्वांडो टीम में चयन हुआ है। खिलाड़ी कटक में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो के प्रदेश अध्यक्ष टीएस सिंह देव ने अग्रिम बधाई दी है।
ये खिलाड़ी दिखाएंगे चैंपियनशिप में अपना दम इस टीम में बालक वर्ग में श्रीहान चंद्रा, सक्षम नेताम, वेदांत कश्यप, वंश खरे, ए आर कार्तिकेयन, हिमांक डागा, लक्ष्य पटेल, श्रेष्ठ झा, अधिकार द्विवेदी, जय सोनकर एवं बालिका वर्ग में जीविशा जैन, आफशा अंसारी, दशा चौधरी, अनिका द्विवेदी, अन्वेषा धुर्य, प्रियांशी वर्मा, आंचल कोहली, स्तुति भूरे, पूर्वी कवर, आरना अग्रवाल, आरिका अग्रवाल, प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे। प्रतियोगिता के लिए जिले के सचिव लोकेश राठोर मुख्य कोच एवं ज्योति पाबिया कोच बनाई गई है। राज्य टीमें जिले खिलाड़ियों चयन पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव महासचिव अनिल द्विवेदी ने बधाई दी है। —
