Home » मि. इंडिया के अनिल कपूर की तरह कोट पहनते ही इंसान गायब, छात्रों ने बनाया, पढ़ें कैसे करता है काम
नॉलेज एंड ट्रेंड

मि. इंडिया के अनिल कपूर की तरह कोट पहनते ही इंसान गायब, छात्रों ने बनाया, पढ़ें कैसे करता है काम

चीन– छात्रों ने एक ऐसा एआई आधारित कोट बना डाला, जिसे पहनकर व्यक्ति मि. इंडिया के अनिल कपूर की तरह गायब हो जाता है और किसी को दिखाई नहीं देता। इतना ही नहीं इस हाईटेक कोट की खासियत यह है कि इसे सिक्योरिटी कैमरा भी नहीं पकड़ पाता। हालांकि, चीन सरकार ने इस कोट पर बैन लगा दिया है। अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में स्टॉर अनिल कपूर कोट पहनकर गायब हो जाता है। ऐसा चौका देने वाला इनोवेशन चीन के छात्रों ने असल जिंदगी में कर दिखाया है।
एआई पर आधारित है इनविसडिफेंस
छात्रों ने इस हाईटेक कोट का नाम इनविसडिफेंस रखा है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कोट है। छात्रों का कहना है कि इस कोट को पहनने के बाद आप दिखाई नहीं देंगे और एआई वाले सिक्योरिटी कैमरे की मदद से भी आपको नहीं पकड़ा जा सकता। दरअसल, चीन सरकार अपने नागरिकों पर सिक्योरिटी कैमरों से नजर रखती है। यानि लोगों की हर एक एक्टिविटी जैसे कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, की जानकारी सरकार के पास रहती है। छात्रों ने ऐसी ही मॉनिटरिंग और निगरानी से बचने के लिए इस कोट को बनाया है।
कैसे बनाया गायब होने वाला कोट
छात्रों ने मिस्टर इंडिया वाले इस कोट को बनाने में एक खास तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। दरअसल, कोट रात में एआई मॉनिटर हीट सिग्नल जनरेट करता है, जिससे सिक्योरिटी कैमरा भी इसे पकड़ नहीं पाता। सीधे शब्दों में कहें तो इस कोट को पहनकर आप लोगों की नजर से बच सकते हैं। यहां तक की चीनी सरकार के एआई सर्विलांस से भी।
चीन सरकार ने लगाया बैन
कोट के हाईटेक फीचर्स को देखकर चीन सरकार ने इस कोट पर बैन लगा दिया है। चीनी न्यूज पब्लिशर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सिक्योरिटी को खतरा बताकर कोट को बैन किया है। सरकार का कहना है कि इस कोट की मदद से कोई भी संदिग्ध सामान को यहां से वहां ले जा सकता है और उसे पकड़ना मुश्किल हो जाएगा।

Search

Archives