Home » छत्तीसगढ़ में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प, 300 पदों पर भर्ती
रोजगार

छत्तीसगढ़ में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प, 300 पदों पर भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा निजी क्षेत्र की उद्योगों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 8.02.2023 (दिन- बुधवार) को समय प्रातः 10ः00 बजे से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।ट्रेड का नामः-फिटरटर्नरवेल्डरमशीनिष्टइलेक्ट्रिशियनमोटर मैकेडीजल मैकेट्रैक्टर मैकेटूल एवं डाई मेकरपीपीओसीओई (ऑटोमोबाईल)पेंटर जनरलपदों की संख्या – कुल 300 पदविभाग का नाम – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ (छ.ग.)महत्वपूर्ण तिथियांः-आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 02-02-2023आवेदन करने की अंतिम तिथि –  08-02-2023शैक्षिक योग्यता :-न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 40 प्रति. अंकों के साथ 10 वीं, संबंधित आईटीआई ट्रेड में 50 प्रति. अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 08.02.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा 24 वर्ष से अधिक न हो । एफटीसी हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2017 से 2022 तक तथा अप्रेन्टिसशिप हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2021 से 2022 निर्धारित की गई है, विस्तृत जानकारी इस कार्यालय तथा शा. आईटीआई रायगढ़ छ.ग. से प्राप्त की जा सकती है।आयु सीमा :-आवेदक की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।इच्छुक उम्मीदवार प्लेसमेंट के लिए दिनांक 8.02.2023 (दिन- बुधवार) को समय प्रातः 10ः00 बजे से स्थान – शा. आईटीआई रायगढ़ छ.ग. में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। इस हेतु मे. सुजूकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात से कुल-300 रिक्तियों की अधिसूचना (ट्रेडवार) केवल पुरूष आवेदकों के लिए प्राप्त हुई है।

Search

Archives