Home » रोजगार मेलाः 235 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, शासकीय ई.व्ही.पी.जी. कॉलेज कोरबा में आयोजन 15 फरवरी को
कोरबा रोजगार

रोजगार मेलाः 235 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, शासकीय ई.व्ही.पी.जी. कॉलेज कोरबा में आयोजन 15 फरवरी को

कोरबा। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज कोरबा में 15 फरवरी 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 235 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 09 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें जिफ्सा एजुकेशन एण्ड टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड कोरबा अंतर्गत मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह के 05 पद, फिमेल टैलीकॉलर 06 पद, काउंसलर के 06 पद, प्लेसमेंट मैनेजर के 02 पद, फायर सेफ्टी के 02 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (आई.टी) के 04 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट के 04 पद, कम्प्युटर टीचर के 04 पद, कम्प्युटर लैब असिस्टेंट के 02 पद, कम्प्युटर ऑपरेटर के 02 पद, लाइब्रेरियन के 01 पद तथा ऑफिस बॉय के 03 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसी प्रकार चोलामण्डलम इंवेस्टमेंट फायनेंस कंपनी लि. कोरबा में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 06 पद, आदित्य बिरला सन लाईफ इंश्योरेंस कंपनी कोरबा में एजेंसी मैनेजर के 02 व एडवाईजर के 20 पद, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कंपनी कोरबा में एजेण्ट के 10 व एस.ओ. के 05 पद, एचडीएफसी सेल्स प्राईवेट लिमिटेड कोरबा में सेल्स ऑफिसर के 04 पद, सप्तदेव ऑटोमोबाइल प्रा0लि0 कोरबा में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 05 पद, हुंडई कोरबा में सेल्स मैनेजर के 05 पद, सोनी मल्टीसर्विसेस कोरबा में एजेण्ट के 10 पद, एक्जीक्यूटिव्ह के 05 एवं मैनेजर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। आईएफएलएस वेदांता बालको कोरबा में प्रशिक्षण हेतु सिलाई मशीन संचालक के 30 पद, फीटर के 30 पद, वेल्डर के 30 पद व इलेक्ट्रिशियन के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के इच्छुक युवा 15 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Search

Archives