झारखंड/धनबाद। दिल्ली-झारखंड की ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। धनबाद के आरपीएफ और रेलवे पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन शातिर बदमाशों को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश दिल्ली सुल्तानपुरी के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। उन्हें पोस्ट आॅफिस के पास स्थित भिस्तीपाड़ा के होटल जील से गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बदमाशों की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि मदार-कोलकाता एक्सप्रेस के कतरास स्टेशन पर ट्रेन धीरे होने के दौरान पांच लोग ट्रेन पर चढ़े हैं। इस सूचना के आधार पर धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार की अगुवाई में टीम ने घेराबंदी की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। पता चला कि बदमाश रेलवे पुलिस को चकमा देते हुए रास्ते में ही ट्रेन से उतर गए हैं और फरार हो गए हैं।
इसके बाद दोपहर को रेलवे पुलिस को जानकारी मिली कि वे सभी बदमाश भिस्तीपाड़ा के होटल जील में डेरा डाले हुए हैं। इसके बाद रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह व टीम के साथ इंस्पेक्टर जील होटल पहुंचे। यहां से नार्थ दिल्ली सुल्तानपुरी के राजपाल सिंह, प्रवीण कुमार, वीजेंदर सिंह, हिमांशु और जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान उनके पास से कुल 47 हजार रूपए, एक स्मार्टफोन, तीन पुराना कलाई घड़ी, दो पाॅकेट काटनेवाला औजार तथा दो अदद ट्राॅली बैग का चेन खोलने वाला औजार व आर्टिफिशियल गहना आदि बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी 22 अगस्त को ही धनबाद पहुंचे थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अपने पास रखे औजारों की मदद से विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का पाॅकेट मार लिए थे तथा सामान चोरी कर फरार होने वाले थे।