Home » नीलांचल एक्सप्रेस के ऊपर टूटकर गिरा ओवरहेड तार, दो यात्रियों की हालत गंभीर, ट्रेनों का रूट चेंज
झारखंड देश

नीलांचल एक्सप्रेस के ऊपर टूटकर गिरा ओवरहेड तार, दो यात्रियों की हालत गंभीर, ट्रेनों का रूट चेंज

नीमडीह/चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल मुरी क्षेत्र के सुइसा स्टेशन के पास नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन पर ओवरहेड तार टूटकर जा गिरा। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार की सुबह नई दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के सुइसा स्टेशन के पास से जा रही थी तभी बिजली का तार टूट गया। झटके के तुरंत बाद ट्रेन के कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिला अंतर्गत समसपुर हलोर गांव के राहुल कुमार (30 वर्ष) एवं रायबरेली जिला के ही सरौरा गांव के राम शंकर (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके बचाव कार्य में जीआरपी, आरपीएफ, सुईसा चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। घटना के 2 घंटे बाद तक ट्रेन वहीं पर रुकी रही। सुबह लगभग 10ः30 इस ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।

बिजली तार गिरने से ट्रेन परिचालन बाधित

चांडिल मुरी के बीच सुइसा रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के कारण इस रूट से गुजरने वाली बरकाकाना टाटा पैसेंजर और टाटा हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है । एक जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 08152 बरकाकाना टाटा पैसेंजर ट्रेन मुरी कोटशिला पुरुलिया चांडिल होते हुए टाटा जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08195 टाटा हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन चांडिल पुरुलिया कोटशिला मुरी होते हुए हटिया जाएगी।

गेट पर खड़े होकर यात्रा करना हो सकता है खतरनाक

चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करना कितना खतरनाक हो सकता है यह प्रमाण शुक्रवार को उस समय देखने को मिला जब 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस एक दुर्घटना हुई जिसमें दो यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना आद्रा डिवीजन के मुरी सेक्शन में सुइसा और जिरुलडीह स्टेशन के बीच हुई। घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। जब ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे दो यात्रियों से टूटे हुए पेट्रों तार टूटकर गिर गया। इस घटना से एक यात्री का मुंह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरे यात्री के सिरे पर गंभीर रूप से चोट आई है।

रेल सूत्रों के अनुसार घटना के बाद डिब्बे में मौजूद यात्रियों ने चेन खीचकर ट्रेन को रोका। दुर्घटना के बाद ट्रेन लगभग दो घंटे तक खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद आद्रा डिवीजन से एक क्विक रिस्पांस टीम को मौके पर भेजा गया है।

Search

Archives