Home » मालगाड़ी पटरी से उतरी, हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर थमे ट्रेनों के पहिए
झारखंड देश

मालगाड़ी पटरी से उतरी, हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर थमे ट्रेनों के पहिए

धनबाद/बलियापुर। धनबाद के प्रधानखंता स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना के कारण धनबाद- सिंदरी -टाटा रेल मार्ग व हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर भी रेलगाड़ियों के पहियों पर ब्रेक लग गया। हावड़ा-रांची शताब्दी समेत कई ट्रेनें अलग- अलग स्टेशन पर रोक दी गई हैं। वहीं स्टेशन मास्टर के रेलवे कंट्रोल को सूचना देने मिलते ही धनबाद से दुर्घटना राहत यान मौके पर भेज दिया गया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि खाली मालगाड़ी का रैक पाथरडीह भेजा गया था।

दोनों ओर की रेल लाइन हुई प्रभावित

प्रधानखंता क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना क्रॉसिंग पर होने के कारण धनबाद- सिंदरी -टाटा रेल मार्ग के साथ-साथ हावड़ा- दिल्ली रेल मार्ग के आप और डाउन दोनों लाइन पर रेल सेवा प्रभावित हो गई। घटना के कारण का पता नहीं चला है। प्रारंभिक तौर पर पॉइंट में गड़बड़ी बताया गया है। इंजीनियरिंग, आपरेटिंग और सेफ्टी विभाग के अधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है।

ट्रेनें प्रभावित

– 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस प्रधानखंता में
– 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस आसनसोल में
– 13503 बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस बरकार में
– 08677 विष्णुपुर -धनबाद मेमू पाथरडीह में

Search

Archives