Home » खाना पकाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
झारखंड

खाना पकाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जामताड़ा के कुंंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि कुंडहित मुख्यालय निवासी मोहम्मद इम्तियाज शेख उर्फ बहादुर रसोई में सिलेंडर पर खाना पकाने के लिए गैस चालू किया। इसी बीच बहादुर की नजर सिलेंडर पर पड़ी, तो उसमें आग जलते दिखा। इस पर उन्होंने हिम्मत करके किसी तरह से सिलेंडर को बाहर निकालकर आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।

इसी बीच घटना की जानकारी दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। हालांकि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही दो युवकों ने हिम्मत करके बालू के सहारे सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Search

Archives