Home » भाई -बहन ने एक साथ मारी नीट में बाजी, परिवार में खुशी की लहर, बताया सफलता का राज
झारखंड

भाई -बहन ने एक साथ मारी नीट में बाजी, परिवार में खुशी की लहर, बताया सफलता का राज

गोड्डा। जिले के महागामा प्रखंड के निवासी भाई -बहन ने एक साथ नीट में बाजी मारी है। भाई देवांश व्रत को नीट में 720 में से 705 अंक आया है, उसे देश भर में 1100वां रैंक प्राप्त हुआ है, वहीं उसकी बड़ी बहन प्रज्ञा व्रत ने 610 अंक लाकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है।

बता दें की देवांश व्रत ने पहली बार नीट की परीक्षा दी और बेहतर अंक प्राप्त किया है। वही देवांश की बड़ी बहन प्रज्ञा व्रत ने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा में 720 अंक में से 610 अंक लाकर अपनी प्रतिभा लोहा मनवाया है। देवांश ने इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले भर में टाप किया था।

देवांश ने बताया कि वह एम्स दिल्ली में एडमिशन कराना चाहता है। देवांश की मां कविता देवी ने बताया कि दोनों भाई बहन बचपन से ही मेधावी रहे हैं। देवांश और प्रज्ञा ने अपनी सफलता के पीछे माता पिता और गुरुजनों के योगदान को अहम बताया है।

Search

Archives