Home » तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई मां, तीनों बच्चों की मौत, महिला अस्पताल दाखिल
झारखंड

तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई मां, तीनों बच्चों की मौत, महिला अस्पताल दाखिल

गिरिडीह। शुक्रवार को एक मां अपने तीन बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई, वहीं महिला घायल है, जिसे अस्पताल दाखिल किया गया है। घटना गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव की है।

मृतकों में छह वर्षीय अविनाश कुमार, तीन वर्षीय रानी कुमारी और दो वर्षीय मासूम बच्ची फूल कुमारी शामिल थी। वहीं, बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला आरती देवी को बेहोशी हालत में गिरिडीह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गिरिडीह में हुई इस दर्दनाक घटना के विषय में पता लगते ही जिला प्रशासन कार्रवाई में जुट गई है। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा खसलोडीह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Search

Archives