Home » लड़ाई-झगड़ा करने से मना किया तो युवक पर कर दिया चाकू से हमला, तीन गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

लड़ाई-झगड़ा करने से मना किया तो युवक पर कर दिया चाकू से हमला, तीन गिरफ्तार

जांजगीर चांपा । ग्राम सिवनी में लड़ाई-झगड़ा नहीं करने की बात कहने को लेकर घर के अंदर घुसकर मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को नैला चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी अनुसार दीपावली की रात्रि करीबन 8.30 बजे प्रफुल्ल धीवर व परिवार के अन्य सदस्य आपस में लड़ाई-झगड़ा हो रहे थे, जिस पर पड़ोसी शिव कुमार बरेठ ने लड़ाई-झगड़ा करने से मना किया तो प्रफुल्ल ने घरेलू झगड़े में तुम मना करने वाले कौन हो कहते हुए शिव कुमार के साथ गालीगलौज की।  जिसके बाद शिव कुमार बरेठ वहां से अपने घर चला गया। कुछ देर बाद फ्रफुल्ल, पंकज,  पृथ्वी धीवर आए और घर के अंदर घुसकर मारपीट की।  पंकज  धीवर ने अपने हाथ में रखे चाकू से पेट और सीने को मारा जिससे खून निकलने लगा था।

नैला चौकी उप थाना में धारा296, 115(2), 351(2)3, 3333. 118(1)BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। आरोपियों को उनके गांव सिवनी में होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मारपीट और चाकू से हमला करने का जुर्म स्वीकार किया है। तीनो आरोपी पिता और 2 पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives