चांपा। मां वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए 10वीं बार एक स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर को चांपा से हरिद्धार वैष्णोंदेवी, हरिद्वार एवं अमृतसर के लिए रवाना होकर 26 नवंबर को चांपा वापस होने वाली थी। रेलवे में आ रही तकनीकी समस्या की वजह से यह यात्रा 5 दिन के लिए टाल दी गई है। अब यह यात्रा 19 की बजाय 24 नवंबर को चांपा से वैष्णों दर्शन के लिए शुरू होगी। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। शत प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा के लिए वेटिंग प्रारंभ कर दी गई है।
