जांजगीर। यातायात पुलिस आरक्षक के साथ गाली-गलौज करने वाले तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं फरार एक आरोपी की तलाश जारी है।
दरअसल चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इसी दौरान यातायात पुलिस आरक्षक एक अप्रैल को मां मनका दाई मंदिर खोखरा मंदिर के मुख्य मार्ग में ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे मोटर सायकल सवार दो लोगों को रोकवाकर पूछताछ की। वे दोनों अपना नाम दीप सूर्यवंशी व बादल सूर्यवंशी निवासी सूर्या चौक खोखरा निवासी होना बताए।
दोनों को वाहन पार्किंग में खड़े करने के लिये कहा गया। इसी दौरान उनके दो साथी एक मोटर सायकल में पीछे से आये और चारों लोग एक राय होकर, हम लोगों के मोटर सायकल को जाने से रोकते हो कहकर यातायात के जवान को अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी दीप कुमार सूर्यवंशी, बादल सूर्यवंशी, अजय कुमार सूर्यवंशी को उनके निवास से पकड़ा । हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ एक राय होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त बजाज सीटी-100 को जप्त किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।