जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में संचालित चंद्रा क्लिनिक में सोमवार की रात संदिग्ध हालत में एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शार्ट पीएम में महिला का गला दबाकर हत्या कराना पाया गया है। हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि क्लिनिक का डॉक्टर ही है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद डॉ. जितेन्द्र चंद्रा को हिरासत में लिया। पूछताछ में जितेन्द्र चंद्रा ने अपना गुनाह स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मृतिका कन्या चौहान उसके क्लिनिक में 5 साल से काम करती थी। शराब पीने की आदी थी, जिसे कई बार सुधरने का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद भी महिला हमेशा विवाद करती थी। महिला को इस व्यवहार के कारण 5 माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।
डॉ. जितेंद्र के अनुसार नौकरी पर रखने की मांग को लेकर महिला सोमवार को क्लिनिक पहुंची और हंगामा करने लगी। महिला के इस व्यवहार से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी जितेंद्र चंद्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।