जांजगीर-चांपा। पिता पर ईट से प्राणघातक हमला करने वाले कलियुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी सरजू सारथी पिता मुरित राम निवासी शांति नगर जांजगीर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विगत 25 सितंबर को रात्रि 9.30 बजे आरोपी शंकर सारथी को उसके पिता दयाराम उर्फ बुढगा सारथी घर से निकाल रहा था। साथ ही गाली गलौज कर रहा था। शंकर सारथी गुस्से में आकर अपने पिता को गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से पास पड़े ईट से हमला कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 64623 धारा 307, 994, 323 भादवि के तहत विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी शंकर सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उपनिरीक्षक उपेंद्र मिश्र एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
