Home » बड़ी कार्रवाई : 4 लाख की नशीली कफ सिरप व टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

बड़ी कार्रवाई : 4 लाख की नशीली कफ सिरप व टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा । जिले की चांपा पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 4 लाख 8 हजार 362 रुपये की नशीली कफ सिरप और टेबलेट जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेलदारपारा रेलवे ब्रिज के पास से अविनाश यादव नाम के युवक को पकड़ा, जिसके पास से 120 नग PRIKOF-T कफ सिरप और 4,328 नग नशीली टेबलेट बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुर्गेश यादव के साथ मिलकर दवाओं की बिक्री करता है। इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश यादव के घर पर छापा मारते हुए 240 नग PRIKOF-T कफ सिरप, 28,560 नग Pyeevon Spas Plus और 2,592 नग Spasmo Proxyvon Plus टेबलेट जब्त की।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22, और 29 के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Search

Archives