Home » कोल माइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

कोल माइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा।  नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस ठग को पकड़ा है।  आरोपी ने कलिंग कोल माइंस, कुसमुण्डा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को शिकार बनाया है।

दरअसल  शनिलाल यादव ने  थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी अभिनाश उर्फ अविनाश के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर शनिलाल यादव निवासी अंगारखार एवं अन्य लोगों से 50,000/- हजार रूपये की ठगी की है।  7 अप्रैल को अपराध क्रमांक 136/25 पर धारा 420 भादवि के तहत जुर्म कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में  चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभिनाश उर्फ अविनाश कुमार साहू 25 साल निवासी पंतोरा सिचाई कॉलोनी पंतोरा थाना बलौदा को घेराबंदी कर पकड़ा। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Search

Archives