जांजगीर चांपा। जांजगीर जिला अस्पताल में आगजनी की घटना हुई है। शनिवार की रात अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर भर्ती मरीजों के परिजनों ने तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद रात तीन बजे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। छुट्टी के दिन बंद रहने वाले रिकॉर्ड रूम में आग कैसे लगी? लोग जांच की मांग कर रहे हैं।
आग सिविल सर्जन कार्यालय के कक्ष क्रमांक 3 और 4 में लगी, जिसे रिकॉर्ड रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। दमकल कर्मियों को पीछे का शटर तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। जिला अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन का दावा है कि हाल ही में अस्पताल परिसर में नई वायरिंग की गई है और किसी तरह का शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ।