Home » सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 20 हजार की चोरी, एफआईआर दर्ज
जांजगीर-चांपा

सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 20 हजार की चोरी, एफआईआर दर्ज

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्रांतर्गत तिलक नगर स्थित एक घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 20 हजार की चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक नगर निवासी सुखसागर दास महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बीती रात वह सोया हुआ था। सुबह जब वह उठा तो देखा कि घर की आलमारी खुली हुई थी। आलमारी में रखे नगदी रकम 20 हजार रूप्ए और सोने-चांदी के जेवरात व पर्स में रखे रूप्ए नहीं थे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Search

Archives