जांजगीर-चांपा। मुंबई-हावड़ा मेन लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। मालगाड़ी के लगभग दर्जन भर डिब्बे पटरी से उतरकर इधर उधर हो गए। हादसे के बाद इस मार्ग पर अनेक गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। बहरहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा, इस हादसे की वजह क्या है, आदि कारणों की जांच में रेलवे के अधिकारी जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। इसी बीच अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरकर बिखर गए। रेलवे के कर्मचारी पटरियों को दुरूस्त करने में जुटे हुए है, ताकि आवागमन को सामान्य बनाया जा सके।