बीकानेर। आज हम आपको खास आशियाने के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फ्लैट इंसानों के लिए बल्कि परिदों के लिए बनाया जा रहा है। श्याम दीवाना संकीर्तन मंडल की ओर से नोखा के शांतिवन में परिंदों के लिए दस मंजिला करीब 90 फीट ऊंचे पक्षीघर का निर्माण कराया जा रहा है। यह आशियाना भामाशाह व धर्मप्रेमी लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है। इस 90 फीट के ऊंचे आशियाने में करीब दो हजार पक्षियों के रहने की व्यवस्था होगी। श्याम दीवाना संकीर्तन मंडल अध्यक्ष जयकिशन बागड़ी के अनुसार पक्षीघर टॉवर का निर्माण 10 लाख की लागत से किया जा रहा है। पक्षियों का यह आशियाना 15 मार्च तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। श्री बागड़ी ने इस पक्षीघर टॉवर के बाद रामदेवरा के पास भी एक और पक्षियों के आशियाने का निर्माण कराए जाने की बात कही है। यह पक्षीघर सात मंजिला ऊंचा होगा और इसकी लागत करीब छह लाख रुपए होगी। इसका निर्माण भी भामाशाहों के सहयोग से कराया जाएगा। इस पक्षीघर का भूमि पूजन 9 मार्च को होगा।
0 प्राकृतिक आपदाओं से मिलेगी राहत
पक्षीघर टॉवर बन जाने से जहां पक्षियों को प्राकृतिक आपदाओं से राहत मिलेगी वहीं पक्षियों के रहने का एक स्थाई ठिकाना भी मिल जाएगा। मानूसन के मौसम में पेड़ पौधों पर रहने वाले पक्षियों पर आकाशीय बिजली गिरने के खतरा बना रहता है वहीं अंधड़ और तूफान में पेड़ गिरने और टूटने से भी पक्षियों का आशियाना उजड़ जाता है।
जानवरों से भी राहत
पक्षियों के लिए बनी यह बहुमंजिला इमारत सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षित है। टॉवर नुमा गोलाकार आकृति में बना यह फ्लैट जमीन से काफी ऊंचाई के बाद बने होने से फ्लैट में रहने वाले पक्षियों को किसी प्रकार के जानवरों से भी खतरा नहीं है और वह फ्लैट में आराम से सुरक्षित रह सकेंगे। बहुमंजिला इमारत की मजबूती का भी विशेष ख्याल रखा गया है।
