Home » गरीबों के बैंकर नाम से मशहूर 84 साल का वो शख्स जो बन सकता है बांग्लादेश का अगला प्रधानमंत्री
दुनिया

गरीबों के बैंकर नाम से मशहूर 84 साल का वो शख्स जो बन सकता है बांग्लादेश का अगला प्रधानमंत्री

ढाका। बांग्लादेश में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा और देश छोडक़र चले जाने के एक दिन बाद ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि वे नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को देश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाना चाहते हैं। आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि उन्होंने यूनुस (84) से पहले ही बात कर ली है।

Search

Archives