Home » न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके, 7.3 की रही तीव्रता, सुनामी की भी चेतावनी
दुनिया

न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके, 7.3 की रही तीव्रता, सुनामी की भी चेतावनी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर 7.3 की तीव्रता से आया था। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले मार्च के महीने में भी न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। फिलहाल अभी तक वहां पर भूकंप की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं इस भूकंप के आने के बाद अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम का कहना है कि 7.3 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद इलाके में सुनामी आने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर का कहना है कि इतने बड़े भूकंप के झटके लगने के बावजूद प्रशांत क्षेत्र में सुनामी का कोई खतरा नहीं है, हवाई, वेस्ट कोस्ट, ब्रिटिश कोलंबिया या अलास्का में भू सुनामी का किसी तरह का कोई खतरा नहीं दिख रहा है।

Search

Archives