Home » पाक PM शहबाज शरीफ ने ट्रंप का किया धन्यवाद, जानें एक्स पर क्या लिखा
दुनिया

पाक PM शहबाज शरीफ ने ट्रंप का किया धन्यवाद, जानें एक्स पर क्या लिखा

इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तान ने महज 4 घंटे में ही सीजफायर को तोड़ दिया, जिसके बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को किसी भी उल्लंघन का ठोस और सटीक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि सुबह जम्मू-कश्मीर में शांति है।

पाकिस्तान के पीएम ने राष्ट्रपति ट्रंप को दिया धन्यवाद – पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स पर कहा, ‘हम राष्ट्रपति ट्रंप को क्षेत्र में शांति के लिए उनके नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान इस परिणाम को सुगम बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है।’

 

शहबाज शरीफ ने कहा, ‘हम दक्षिण एशिया में शांति के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान का मानना ​​है कि यह उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है, जिन्होंने इस क्षेत्र को परेशान किया है और शांति, समृद्धि और स्थिरता की ओर इसके मार्ग को बाधित किया है।’

12 मई को भारत-पाक के बीच फिर DGMO लेवल पर होगी बात- 10 मई को भारत-पाक के DGMO के बीच बात हुई और सीजफायर का फैसला लिया गया है। 11 मई की सुबह जम्मू कश्मीर में शांति दिखाई दे रही है और बाकी जगहों पर भी पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत नहीं की गई है। अब 12 मई को भारत-पाक के बीच फिर DGMO लेवल पर बात होगी।

गौरतलब है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (Director General Military Operations) एक वरिष्ठ और अहम जिम्मेदारी वाला पद होता है। यह एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अफसर होता है। वह सेना मुख्यालय में काम करता है और सीधे सेना प्रमुख को रिपोर्ट करता है। इस समय भारत के DGMO राजीव घई हैं।

Search

Archives