Home » राष्ट्रपति चुनाव: वर्ष 2024 में निक्की हेली और डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं आमने-सामने
दुनिया

राष्ट्रपति चुनाव: वर्ष 2024 में निक्की हेली और डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं आमने-सामने

वाशिंगटन। आने वाला वर्ष 2024 अमेरिका के लिए कुछ खास हो सकता है। बता दें कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए भारतीय मूल की निक्की हेली अपने नाम की घोषणा कर सकती है। अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होने की संभावना जताई जा रही है।
निक्की हेली ने ट्वीट कर कहा कि मेरे परिवार और मेरे पास 15 फरवरी को आपके साथ शेयर करने के लिए एक बड़ी घोषणा है। निश्चित रूप से दक्षिण कैरोलिना के लिए यह एक महान दिन होने जा रहा है। निक्की हेली ने 15 फरवरी को एक विशेष घोषणा के लिए निमंत्रण भेजा है। विशेष घोषणा में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर सकती हैं।

Search

Archives