Home » बेटी के साथ नजर आए किम जोंग उन, अमेरिका नहीं बल्कि इस देश को बताया दु्श्मन नंबर वन
दुनिया

बेटी के साथ नजर आए किम जोंग उन, अमेरिका नहीं बल्कि इस देश को बताया दु्श्मन नंबर वन

सियोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अपने दुश्मनों को खुली चुनौती दे दी है। तानाशाह ने कहा कि वो अपने दुश्मनों का सफाया करने में अपनी पूरी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा। दरअसल, किम जोंग उन ने बिना नाम लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर निशाना साधा है।

सेना की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने कहा, अगर दुश्मन हमारे देश के खिलाफ बल प्रयोग करने की कोशिश करते हैं, तो हम इतिहास को बदलने का साहसिक निर्णय लेंगे और उन्हें खत्म करने के लिए अपनी सभी महाशक्ति का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेंगे। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तानाशाह ने अब कभी भी दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत न करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई है। वहीं, उसने दक्षिण कोरिया को दुश्मन नंबर वन करार दिया है। किम ने आगे कहा कि शक्तिशाली सैन्य तैयारी की नीति ही उत्तर कोरिया के लिए शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है। कुछ दिनों पहले किम जोंग उन ने कहा था कि वो दक्षिण कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संविधान में बदलाव करने के लिए भी तैयार है। केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने अपनी बेटी, किम जू एई के साथ स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए, वहीं, उन्होंने अपनी बेटी के साथ रक्षा मंत्रालय का दौरा किया। उत्तर कोरिया ने 8 फरवरी को अपनी सेना की स्थापना की थी और पिछले साल आधी रात को अपनी सबसे बड़ी अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी सैन्य परेड आयोजित की थी।

Search

Archives