Home » Israel-Hamas War: 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के मासूम की कर दी हत्या, 26 बार चाकू से गोदा
Israel-Hamas War
दुनिया

Israel-Hamas War: 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के मासूम की कर दी हत्या, 26 बार चाकू से गोदा

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के संघर्ष के बीच अमेरिका में हेट क्राइम का विभित्स रूप देखने को मिला है। यहां 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के बच्चे की हत्या कर दी। बुजुर्ग ने 26 बार मासूम के शरीर पर चाकू गोदा है। ये बच्चा एक मुस्लिम परिवार से था और फिलिस्तीन से संबंध रखता था। बुजुर्ग ने मासूम की मां पर भी हमला किया। महिला ने किसी तरह से बाथरूम में छिपकर अपनी जान बचाई लेकिन बेटे को नहीं बचा सकी।

Israel-Hamas War

इलिनॉय केविल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हमास और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष की वजह से जोसेफ कजुबा ने इन पीड़ितों को निशाना बनाया है। जोसेफ कजुबा पर फर्स्ट डिग्री मर्डर, हत्या की कोशिश और हेट क्राइम और गंभीर मारपीट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच में पाया कि बुजुर्ग ने 26 बार चाकू मारा था, हमले में 12 इंच की चाकू का इस्तेमाल किया था।

Search

Archives