Home » ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, हादसे की सही वजह नहीं आई सामने
दुनिया

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, हादसे की सही वजह नहीं आई सामने

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने बताया कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह तबाह हो चुका है।

रविवार को ईरान के राष्ट्रपति को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान भी सवार थे। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने कहा कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी हादसा कैसे हुआ इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि रईसी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे का शिकार बन गया।

एक्सपर्ट ने बताई हादसे की वजह

फ्लाइट एक्सपर्ट काइल बेली का कहना है कि राष्ट्रपति का विमान उड़ाने वाले पायलट आमतौर पर कुशल और अनुभवी होते हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर एक बहुत जटिल मशीन है। उन्होंने अल जजीरा को बताया, ’जब आप उड़ान भरते हैं और मौसम साफ होता है तो सब ठीक है, लेकिन समस्या तब होती है जब पायलट पहाड़ी, ऊबड़-खाबड़ और जंगली इलाके में होते हैं और उन जगहों पर अचानक कोहरा विकसित हो सकता है, जहां आपको इसकी उम्मीद नहीं होती है।’

बेली ने कहा, ’यह मौसम के पूर्वानुमानों पर होता है। मानचित्रों पर भी नहीं होगा और न ही रडार पर नजर आता है। कोहरा कहीं भी बहुत तेजी से आ सकता है और पायलट पर अचानक हमला कर सकता है। इसके बाद पायलट के लिए हेलीकॉप्टर को संभालना मुश्किल हो जाता है।’

हेलीकॉप्टर का केबिन तबाह

इसके पहले ईरानी रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने बताया था कि उन्हें बचाव दल से वीडियो मिल रहे हैं, जो बताते हैं कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह तबाह हो चुका है। केबिन काफी क्षतिग्रस्त और जल गया है। उन्होंने कहा कि अब तक साइट पर किसी के जीवित बचे होने के कोई संकेत नहीं हैं। तस्नीम न्यूज ने बताया कि रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर का मलबा खोयलर से केलम जाने वाले मार्ग के पास मिला है। दिन के उजाले के बाद अभियान तेज हुआ और बचाव दल ने एक पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर के ब्लेड और पंखे देखे।

Search

Archives