Home » US में भारतीय छात्र का अपहरण : फिरौती में मांगे 1200 डॉलर, नहीं देने पर किडनी निकाल लेने की धमकी
दुनिया

US में भारतीय छात्र का अपहरण : फिरौती में मांगे 1200 डॉलर, नहीं देने पर किडनी निकाल लेने की धमकी

अमेरिका में रहकर पढ़ाई करने वाला हैदराबाद के एक छात्र का अपहरण का मामला सामने आया है। लापता छात्र के परिजनों का कहना है कि मोहम्मद अब्दुल 7 मार्च से लापता है और अब यहां फोन करके उनसे फिरौती मांगी गई है।

अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम के अनुसार उनके बेटे की आखिरी बार सात मार्च को उनसे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद से अब्दुल से कोई संपर्क नहीं हुआ है।  उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ जा रहा है।

अब्दुल के परिजनों का यह भी कहना है कि 19 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उनसे फिरौती की रकम की मांग की है। फोन करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके अपहरण की बात बताते हुए छोड़ने के बदले में 1200 अमेरिकी डॉलर की मांग की।

इतना ही नहीं फिरौती की रकम नहीं देने पर अब्दुल की किडनी बेचने की भी धमकी दी। वहीं, अमेरिका में अब्दुल के रूममेट्स ने क्लीवलैंड पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

लापता छात्र के पिता ने बताया कि वे मूल रूप से हैदराबाद के नाचराम के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा अब्दुल मई 2023 में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गया था। वो वहां क्लीवलैंड में रहता था। वहीं, भारत में अब्दुल के माता-पिता ने बेटे का पता लगाने और उसकी सुरक्षित वापसी को लेकर केंद्र से गुहार लगाई है।

उन्होंने इस बाबत विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपने बेटे का पता लगाने और उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।

Search

Archives