Home » चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत, लागो रैंको में हेलीकॉप्टर क्रैश
दुनिया

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत, लागो रैंको में हेलीकॉप्टर क्रैश

सैंटियागो। चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को लागो रैंको में हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। पूर्व राष्ट्रपति और एक अरबपति टाइकून के कार्यालय की ओर यह जानकारी सामने आई है। कार्यालय की ओर से कहा गया, अफसोस के साथ यह जानकारी दी जा रही है कि चिली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति की मौत हो गई है। 74 वर्षीय पिनेरा की मौत लागो रैंको में हुई। यह जगह छुट्टियां मनाने के लिए जानी जाती है।

Search

Archives