पेरिस। मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडा ग्रेवेट का निधन हो गया है। उन्होंने 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे मशहूर थिएटर अभिनेत्री थीं। 45 सेकेंड्स फ्रॉम ब्रॉडवे, कैट ऑन ए हॉट टिन रूफ, द ओल्ड सेटलर जैसे कई शोज से उन्होंने अपने थिएटर करियर की शुरुआत की।
