Underwater Kiss: वैसे तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने के लिए लोग क्या क्या नही करते हैं। पर कभी आपने लॉन्गेस्ट किस वो भी अंडरवाटर पर तोड़ने का रिकॉर्ड शायद ही देखा होगा ।
इस जोड़ी ने वैलेंटाइन डे पर चार मिनट और छह सेकंड के अंडरवाटर किस के साथ डील को सील कर दिया। उन्होंने अब तक का सबसे लंबे समय तक अंडरवाटर किस का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Underwater Kiss
कपल ने मालदीव के लक्स साउथ एरी एटोल रिसॉर्ट के इन्फिनिटी पूल में किस किया। मालदीव के शीर्ष पानी के नीचे के वीडियोग्राफरों में से एक, साइडी द शार्क ने इस पल को कैद किया। उनके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास को देखने के लिए एक बड़ी भीड़ जमा हुई थी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कपल के पानी के नीचे किस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा की , “इन लवर्स ने एक नया अंडरवाटर किस रिकॉर्ड बनाया क्योंकि उनका प्रेम महासागर की तरह था।”
आपकों बता दें कपल माइल्स क्लॉटियर और बेथ नेले पांच साल पहले बरमूडा में मिले थे और अब वह अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं। माइल्स और नेले ने तीन मिनट और 24 सेकंड के पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ा, जो 13 साल पहले बनाया गया था।