Home » बलूचिस्तान में ब्लास्ट : 25 लोगों की मौत, 42 घायल
दुनिया

बलूचिस्तान में ब्लास्ट : 25 लोगों की मौत, 42 घायल

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ब्लास्ट हुए हैं। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, बलूचिस्तान में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के बाहर विस्फोट हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है और 42 अन्य घायल हो गए।

बलूचिस्तान के केयरटेकर सूचना मंत्री जन अचकजई ने कहा कि पहले धमाके की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि विस्फोटक सामान एक बाइक में रखा था। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरे धमाके की वजह सामने नहीं आई है।

इधर, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अली मर्दान खान डोमकी ने हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं शांतिपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने की एक साजिश है। हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। हम घायलों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर जुम्मा दाद खान ने बताया कि ये विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले के नोकांडी इलाके के स्थित उम्मीदवार के कार्यालय में हुआ, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है। पिशिन जिले के डिप्टी कमिश्नर जुम्मा दाद खान ने कहा कि विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं।

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि चुनाव आयोग ने बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और इंस्पेक्टर से इस घटना को लेकर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने घटना के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आठ फरवरी को होने हैं चुनाव

आपको बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं। ऐसे में मतदान से पहले बलूचिस्तान प्रांत में हुए इस विस्फोट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

Search

Archives