Home » अमेरिका में प्लेन से टकराया पक्षी, इंजन में लगी आग, टेक ऑफ के बाद 20 मिनट तक उड़ता रहा
दुनिया

अमेरिका में प्लेन से टकराया पक्षी, इंजन में लगी आग, टेक ऑफ के बाद 20 मिनट तक उड़ता रहा

वाशिंगटन। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद प्लेन के इंजन में आग लग गई। करीब 20 मिनट तक ये विमान उड़ता रहा, जिसके बाद ओहायो में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। घटना अमेरिकी समय के मुताबिक, 23 अप्रैल की सुबह की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। इसमें आग और काला धुआं दिखाई दे रहा है।’डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 737 फ्लाइट ।।1958 ने ओहायो राज्य के कोलंबस शहर के जॉन ग्लेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 7.43 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट को एरिजोना राज्य के फीनिक्स शहर पहुंचना था, लेकिन टेक ऑफ के 40 मिनट बाद करीब 8.22 बजे ये वापस जॉन ग्लेन एयरपोर्ट पर लैंड हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिन पहले, यानी 20 अप्रैल को एक फ्लाइट के इंजन में आग लग गई थी। एयरबस ।321 ने नॉर्थ कैरोलिना के शार्लाेट डगलस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के बाद ही उसके इंजन में गड़बड़ी के कारण आग लग गई, जो विंग्स तक फैल गई थी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था।यात्री ने कहा बहुत तेज आवाज आई थीविमान के एक यात्री ने कहा कि फ्लाइट के टेक-ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही प्लेन में बहुत तेज आवाज सुनाई दी। ऐसा लगा जैसे इंजन ने काम करना बंद कर दिया हो। हम समझ नहीं पाए की क्या हुआ। फिर पायलट ने अनाउंसमेंट करके हादसे की जानकारी दी। उसने कहा कि फ्लाइट से पक्षी टकरा गया है। वहीं, हादसे का वीडियो शेयर करने वाले एक यूजर ने लिखा- मैंने अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को देखा, उसमें आग लगी हुई थी। उड़ती हुई इस फ्लाइट से काफी तेज आवाज भी आ रही थी।सभी यात्रियों सुरक्षितफेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि टेक ऑफ करते ही एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। इससे इंजन में आग लगी। इस दौरान कोई यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ। एक यात्री ने कहा कि आग लगने की खबर मिलते ही हम सब घबरा गए थे। लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हमें सही-सलामत बाहर निकाला गया। कुछ देर इंतजार करने के बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में बैठाया गया।

Search

Archives