Home » बड़ी खबर: कराची के अस्पताल में डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत, पुष्टि होना बाकी
दुनिया

बड़ी खबर: कराची के अस्पताल में डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत, पुष्टि होना बाकी

नईदिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कराची के अस्पताल में डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत हो गई है। पुष्टि होना बाकी है। दाऊद इब्राहिम को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। किसी अज्ञात शख्स के द्वारा जहर देने की भी चर्चा चोरों पर है।

दाऊद इब्राहिम भारत के सबसे मोस्टवांटेड अपराधियों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छिपकर रह रहा था। उसे जहर दिए जाने के दावों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कह सकते हैं कि वह वहां भी सुरक्षित नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम 65 साल का है। वह 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है, इस हादसे में 250 से अधिक लोगों की जान गई थी और काफी घायल हुए थे।

अस्पताल में कड़ी सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। वह उस मंजिल पर एकमात्र मरीज है। अधिकारी और करीबी परिवार के सदस्य ही उस मंजिल पर जा सकते हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन को ‘अज्ञात, लोगों द्वारा जहर दिए जाने’ की रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

Search

Archives