Home » फिलीपींस में ज्वालामुखी फटने से चार किलोमीटर इलाके में फैली राख
दुनिया

फिलीपींस में ज्वालामुखी फटने से चार किलोमीटर इलाके में फैली राख

फिलीपींस में एक अशांत ज्वालामुखी के फटने से चार किलोमीटर इलाके में राख फैल गई। इसके चलते प्रशासन को स्कूल बंद करने का आदेश देना पड़ा। हालांकि ज्वालामुखी फटने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ज्वालामुखी विस्फोट फिलीपींस के अशांत माउंट कानलोन ज्वालामुखी में हुआ। इससे पहले बीते साल दिसंबर में भी इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था, जिसके चलते इसके आसपास रहने वाले हजारों लोगों को वहां से निकालना पड़ा था। अब फिर से ज्वालामुखी के फटने पर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ज्वालामुखी के आसपास के छह किलोमीटर इलाके में न जाने की सलाह दी है।
फिलीपींस में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें से कानलोन भी एक है। यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप गतिविधियां देखने को मिलती हैं जो स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा है। कानलोन सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।

Search

Archives